Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 31 अक्टूबर (हि.स.) । जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्रातः 10:20 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया ताे वे हैरत में पड़ गए, क्याेंकि 40 कार्मिक अनुपस्थित मिले। ऐसी हालत देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निरीक्षण में संयुक्त कार्यालय में 20 कार्मिक, सदर नजारत कार्यालय में 09 कार्मिक, खाद्य एवं औषधि प्रशाधन कार्यालय में 01, न्यायालय उप संचालक चकबंदी में 01, कार्यालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी में 09 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी ने 04 बार निरीक्षण किया था और सभी कार्मिकों को समय से कार्यालय आने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद कई कार्मिकों में सुधार न आने पर आज वेतन काटने व स्पष्टीकरण जारी करने की कार्यवाही की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी