Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए 94 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुक्रवार को निर्मला हाई स्कूल डोड़मा तोरपा में शहीद सिपाही जीडी रायन भेंगरा के शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर 94 बटालियन के उप कमांडेंट संतोष कुमार के ने बलिदानी रोयन भेंगरा की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की और उन्हें नमन किया। साथ ही उनकी पत्नी सुसारी भेंगरा को शाॅल और साड़ी देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर बलिदानी की पत्नी से उनके परिवार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।
उल्लेखनीय है कि बलिदानी सिपाही जीडी रोयन भेंगरा ने देश के लिए 31 अक्टूबर 1987 को अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। पंजाब राज्य में तैनाती के दौरान उग्रवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए 31 अक्टूबर 1987 को कपूरथला जिले के कबीरपुर गांव में उग्रवादियों की ओर से किए गए हमले के दौरान वीरता पूर्वक लड़ते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर और देश की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ 94 बटालियन के उप निरीक्षक जीडी विष्णु छेत्री, बलिदानी रोयन भेंगरा के स्वजन, 94 बटालियन के अन्य कार्मिक और ग्रामवासी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा