Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन से छात्र मीडिया जगत में काम करने के लिए योग्य होंगे। पत्रकारिता के पेशे को दिल से अपनायें, पत्रकारिता में निष्पक्षता अति आवश्यक है। पत्रकारिता के क्षेत्र में छवि निर्माण का बहुत व्यापक प्रभाव पड़ता है, इसलिए अपने सूत्रों एवं सूचनाओं को क्रॉस चेक जरुर करें। यह बातें शुक्रवार को प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने कही।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में एवं विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी के नेतृत्व में एक दिवसीय ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के तौर पर जी न्यूज के संवाददाता ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारम्भ प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यशाला के प्रशिक्षक जी न्यूज के संवाददाता ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने पिछले दस वर्षों के अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने महाकुम्भ की 45 दिनों तक कवरेज, कानपुर के बांस मंडी कपड़ा मार्केट में लगी आग की लगातार लाइव रिपोर्टिंग और ऑपरेशन सिंदूर जैसी चुनौतीपूर्ण घटनाओं की कवरेज की है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग ही असली सीख होती है, जो उसे वास्तविक पत्रकारिता के अर्थ समझाती है।
उन्होंने छात्रों से बताया कि ग्राउंड रिपोर्टिंग करते समय हमें अपने सूत्रों, स्थानीय प्रशासन, राजनेताओं, स्थानीय निवासियों, सीसीटीवी फुटेज जैसे सारे स्रोतों के द्वारा प्राप्त सूचना को क्रॉस वेरिफिकेशन करके ही अपनी रिपोर्ट को प्रकाशित करें। अन्यथा आपकी खबर का समाज पर गलत असर भी पड़ सकता है। साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान विजुअल्स का बेहतर उपयोग करें और प्रत्येक पहलू को कवर करने की कोशिश करें।
कार्यशाला के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा ने छात्रों से कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से भी समाज सेवा की जा सकती है, सच्चा पत्रकार वही है जो समाज की आवाज को ईमानदारी से सामने लाए। समापन सत्र में हिंदुस्तान, कानपुर के संपादक आशीष त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में सभी छात्रों से कहा कि मीडिया क्षेत्र में अपने अंदर की प्रतिभा को प्रैक्टिस के जरिए ही निखारा जा सकता है, इसलिए निरंतर अभ्यास करते रहें। लगातार प्रयास हमें जीवन में सही राह दिखाते हैं, अभ्यास और लगन से ही सच्ची सफलता मिलती है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर कहा कि विभाग का उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा प्रयोगात्मक शिक्षा उपलब्ध कराना है, आगे भी पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर कार्यशालायें आयोजित की जायेगी।
कार्यशाला के दौरान जी न्यूज के कैमरामैन वाशिम अहमद और दानिश अंसारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ ओमशंकर गुप्ता, डॉ रश्मि गौतम, डॉ हरिओम कुमार, सागर कनौजिया, प्रेम किशोर शुक्ला सहित विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप