Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसाइटीज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में 10 और 11 नवम्बर को विज्ञान भवन में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी। इसे “को-ऑपरेटिव कुंभ 2025” नाम दिया गया है।
यह जानकारी नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसाइटीज़ के अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को समापन सत्र की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है। लक्ष्मी दास ने बताया कि यह कार्यक्रम सहकारी क्षेत्र में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों और क्रेडिट सोसाइटियों की अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस होगी। इसमें भारत और विदेशों के लगभग 1,200 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के चेयरमैन और सीईओ भाग लेंगे।
इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में छह पैनल चर्चाएं और ओपन-हाउस सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में ओपन बैंकिंग, डिजिटल लेंडिंग, बैंकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, ऋण वृद्धि, प्रौद्योगिकी आधारित आधुनिकीकरण तथा भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की सफलता में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा होगी। पैनल चर्चाओं में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, राष्ट्रीयकृत बैंकों, केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के विशेषज्ञ, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के अध्यक्षों और सीईओ के साथ बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं, नई तकनीकों और नीतिगत दिशा-निर्देशों पर विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे।
“को-ऑपरेटिव कुंभ 2025” की थीम “सपनों का डिजिटलीकरण-समुदायों का सशक्तिकरण” रखा गया है। इसके अंतर्गत अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और डिजिटल बैंकिंग के भविष्य पर गहन चर्चा कर एक ठोस रोडमैप तैयार किया जाएगा। लक्ष्मी दास ने कहा कि इस सम्मेलन में साइबर सुरक्षा की गंभीर चुनौतियों पर विशेष विचार किया जाएगा, ताकि बैंक साइबर अपराधों से पूरी तरह सुरक्षित रह सकें। इसके लिए ज्ञान, तकनीक और संसाधनों में निरंतर निवेश की आवश्यकता पर भी जोर दिया जाएगा, जिससे डिजिटल सुरक्षा और अधिक मजबूत हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा