कांग्रेस ने दी इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने दी इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि


खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि दोनों विभूतियों को भारत कभी भूल नहीं सकता है।

इंदिरा गांधी को याद करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि शायद ही ऐसी महिला प्रधानमंत्री भारत को दुबारा मिले। वे एक महिला होते हुए भी कभी किसी देश आगे नहीं झुकी और न ही किसी देश दबाव में सरेंडर किया। उनकी इच्छा एक ही थी कि भाईचारा के साथ देश आगे बढ़ता जाए। देश की अखंडता और एकता के लिए उन्होंने हमेशा शेरनी की तरह फैसला लिया, जिससे देश आत्मनिर्भर हो सके। वहीं लौह पुरुष को याद करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति अब कभी भारत को नहीं मिल सकता। उनके बाताए रास्ते पर चल कर बहुत से स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध गोलबंद हुए और देश आजाद हुआ। मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने भी दोनों महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चल कर ही हम देश को विकास की ओर ले जा सकते हैं। उनके त्याग को भारत कभी भूल नहीं सकता।

मौके पर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, नईमुद्दीन खां, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, नगर अध्यक्ष गुलाम गौस, शांता खाखा,मगरिता खेस सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा