Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 31 अक्टूबर (हि. स.)। बालको थाना क्षेत्र के नया रिस्दा भदरापारा में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आज शुक्रवार काे आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, जब वे कमरे में पहुंचे तो छात्रा का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालको निवासी तीजराम यादव अपने परिवार सहित नया रिस्दा भदरापारा में रहते हैं। वह बालको में कार्यरत हैं। उनके घर में उनकी भांजी यामनी यादव (16 वर्ष) और उसकी एक सहेली भी रहती थी। दोनों स्थानीय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्राएं थीं और पढ़ाई के सिलसिले में पिछले एक साल से वहीं रह रही थीं।
आज शुक्रवार की सुबह तीजराम रोज़ की तरह काम पर चले गए। घर के बाकी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे, जबकि यामनी अपने कमरे में सो रही थी। परिजनों को लगा कि तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह आराम कर रही है। दोपहर में जब तीजराम खाना खाने के लिए घर पहुंचे और यामनी के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि वह अभी तक कमरे में है। कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा कि यामनी फंदे पर लटकी हुई है।
घबराए परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के मामा विकास यादव ने बताया कि वह निजी कंपनी में वाहन चालक हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे। उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि यामनी ने घर में फांसी लगा ली है। वह तुरंत घर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
यामनी अपने माता-पिता की बड़ी बेटी थी। उसकी एक बहन और एक भाई भी हैं। परिवारजन का कहना है कि वह पढ़ाई में होशियार थी और हमेशा खुशमिजाज रहती थी। उसने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है।
फिलहाल बालको थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी