Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सुकमा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के लौह पुरुष और देश की एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना चिंतलनार पुलिस की तरफ से एका मिर्राना (रन फार यूनिटी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह चिंतलनार थाना परिसर से हुआ, जहां से स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, आम लोगों और पुलिस बल के जवानों ने एकता दौड़ में भाग लिया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहे” जैसे नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग दिया। विद्यार्थियों में खास उत्साह देखा गया, वहीं शिक्षकों और ग्रामीणों की सहभागिता ने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों एवं युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
दौड़ समाप्ति के बाद थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों, जवानों, शिक्षकों, ग्रामीणों और बच्चों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का भी संदेश दिया गया। इस पूरे आयोजन में पुलिस थाना चिंतलनार, जिला बल, एएसआई पैंकरा, इंस्पेक्टर लिनेश, सीआरपीएफ 74वीं बटालियन, असिस्टेंट कमाडेंट दिनेश कुमार सिंह कोबरा 201 बटालियन व जवानों की सक्रिय भूमिका रही। वहीं गांव के उप सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर असिस्टेंट कमाडेंट दिनेश कुमार सिंह कोबरा 201 ने सरदार पटेल के अदम्य साहस और योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजितएका मिर्राना (रन फार यूनिटी) का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और एकता की भावना को जगाना है। चिंतलनार जैसे दूरस्थ क्षेत्र में इस तरह का आयोजन बताता है, कि अब यहां के लोग विकास, शांति और एकता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का स्वरूप दिया, जो आज भी राष्ट्रीय एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे