Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। 12वें राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने आज यहाँ सिविल सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को 'एकता की शपथ' दिलाई।
इस समारोह का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को पुनः स्थापित करना था। जम्मू सचिवालय में तैनात कर्मचारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल माध्यम से इसमें भाग लिया।
इस भव्य समारोह के दौरान सिविल सेवकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने में सक्रिय योगदान देने का भी संकल्प लिया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल राष्ट्र के एकीकरण में भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के अपार योगदान के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
यह दिवस स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करने के पटेल के अभूतपूर्व प्रयासों का जश्न मनाता है, जिससे एक एकीकृत और मजबूत भारत की नींव रखी गई।
इस वर्ष का यह दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का भी प्रतीक है, जिनकी दूरदर्शिता, नेतृत्व और दृढ़ प्रतिबद्धता राष्ट्र को शांति, अखंडता और एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित करती रहती है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA