बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन,मायावती ने जताया दुख
बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर की फाइल फोटो


लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर (90 वर्ष) का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शोक प्रकट किया है।

बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के धम्मदीक्षा गुरु पूज्य भदन्त चन्द्रमणि महास्थवीर के सुयोग्य उत्तराधिकारी भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थवीर, अध्यक्ष, कुशीनगर भिक्खु संघ का आज देहावसान हो गया है। देश-विदेश में फैले उनके अनुयायियों में अपार शोक एवं दुःख व्याप्त है।

उन्होंने लिखा कि भदन्त ज्ञानेश्वर का देहावसान ना केवल बौद्ध जगत के लिए बल्कि मानव समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थवीर का सामाजिक, धार्मिक, शैक्षाणिक तथा सांकृतिक क्षेत्र में योगदान अनुकरणीय है। मैं अपनी व पार्टी की तरफ से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।

उल्लेखनीय है कि भदन्त ज्ञानेश्वर वर्मा देश (म्यांमार) के मूल निवासी थे और कई वर्षों से कुशीनगर में रहकर बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार में समर्पित थे। उन्होंने ही कुशीनगर में प्रसिद्ध वर्मीज पैगोडा का निर्माण करवाया था, जो आज बौद्ध श्रद्धालुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में गिना जाता है। उन्होंने बौद्ध धर्म की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना जीवन समर्पित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक