सपा ने मनाई सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती
फोटो - चित्र पर पुष्प अर्पित  करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष


औरैया, 31 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और महान शिक्षाविद् आचार्य नरेंद्र देव की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम , दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव सहित कई नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजनरायन बघेल, गौरव यादव, पल्लवी पाल, रश्मि यादव, श्यामबाबू यादव, योगेश बिरासिया, रविंद्र राठौर, अमित यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार