Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के गांव मलहान में जंगली भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान 30 वर्षीय अब्दुल खालिक पुत्र मियां मोहम्मद निवासी गांव मलहान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अब्दुल खालिक घर के पास भेड़-बकरियां चरा रहा था तभी अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और बाजू में गंभीर चोटें आईं।
घायल को पहले राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में भालुओं की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि लोग डर के कारण घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के इंतजाम करने और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गांव सढी ख्वाजा में एक महिला भालू के हमले में घायल हुई थी। राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मोहम्मद शफीक ने बताया कि लगभग हर दिन भालू के हमले में घायल मरीज हमारे पास लाए जाते हैं जिनमें से कई को हमें राजौरी, जम्मू या श्रीनगर रेफर करना पड़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता