Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिला पत्रकार संघ के भवन का जीर्णोंधार के बाद आज शुक्रवार को बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विदित हाे कि सन 1980 में स्थापित यह ऐतिहासिक भवन अब 45 वर्ष पूरे कर चुका है। लंबी यात्रा के बाद इस भवन को आधुनिक स्वरूप में पुनर्निर्मित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार, बैठक कक्ष एवं तकनीकी उपकरणों को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश, मां दंतेश्वरी, मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती की पूजा-अर्चना तथा हवन पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने पुनर्निर्मित भवन के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। पूजा अर्चना उपरांत भवन का शुभारंभ अध्यक्ष मनीष गुप्ता,सचिव धर्मेंद्र महापात्र, कोषाध्यक्ष सुब्बा राव, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सीजी, निरंजन दास, सह सचिव प्रदीप गुहा एवं बादशाह खान एवं सभी सदस्यों की मौजूदगी मेे किया गया। पुनर्निर्मित भवन के लिए बस्तर जिला पत्रकार संघ के सभी सदस्यों ने ताली बजाकर इस कार्य की सराहना करते हुए आगे भी संध के उत्तराेत्तर प्रगति के लिए याेगदान देते रहने की अपेक्षा के साथ शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे