बलरामपुर : जिले के 16 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिलेगी खुशियों की चाबी
बलरामपुर : जिले के 16 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिलेगी खुशियों की चाबी


बलरामपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वीं वर्षगांठ एवं रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के द्वारा प्रतिकात्मक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों के आवास का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम काराया जाएगा। जिसके अंतर्गत बलरामपुर-रामानुगंज जिले मे 16,000 से अधिक नये आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सभी आवास लाभार्थियों को आभार पत्र, स्मृति चिन्ह और गृह प्रवेश की चाबी सौंपी जाएगी।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। जिसमें नव निर्मित आवासों पर पारंपरिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियो, सामाजिक संगठनो, स्वयं सहायता समूहों और युवाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना-2011 आधारित स्थायी प्रतीक्षा सूची में कुल 85,207 पात्र परिवार एवं आवास प्लस 1.0 आधारित स्थायी प्रतीक्षा सूची में कुल 23,517 पात्र परिवार इस प्रकार कुल 1,08,724 पात्र परिवारों को स्थायी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2025-26 तक कुल 1,08,117 परिवारों का आवास स्वीकृति हेतु लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिसमें से 1,01,870 आवासों की स्वीकृति प्रदान किया जा चुका है। स्वीकृति के विरूद्ध कुल 68,451 (67.19 प्रतिशत) आवास पूर्ण किये जा चुके हैं, शेष 33,419 आवासों का कार्य प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त ऐसे पात्र परिवार जो एस.ई.सी.सी. सूची 2011 एवं आवास प्लस 1.0 सर्वेक्षण में छूटे हुये थे उन पात्र परिवारों को लाभान्वित किये जाने हेतु आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण 2024 के माध्यम से 1,17,825 नवीन परिवारों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु कुल 8,710 आवासों का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसमें से 7592 आवासों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। शेष 1118 आवासों की स्वीकृति का कार्य प्रगतिरत है। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कुल 55,307 आवासों का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसमें से 50,400 आवासों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, शेष 4907 आवासों की स्वीकृति का कार्य प्रगतिरत है तथा कुल 25,790 (45.53ः) आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है शेष 24,610 आवास प्रगतिरत हैं। वित्तीय वर्ष 2016-23 में कुल 44,188 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें से 42771 (96.79 प्रतिशत) आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं तथा शेष 1417 आवास प्रगतिरत हैं।

विशेष परियोजना अंतर्गत नक्सल पीड़ित परिवार एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 25 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 20 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 10 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त प्रदाय की जा चुकी है। 10 आवास प्लींथ स्तर तक एवं शेष आवास प्रगतिरत हैं।

प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 3347 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें से 3314 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 3030 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त, 2560 हितग्राहियों को तृतीय किस्त एवं 2024 (60.57 प्रतिशत) आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं। शेष आवास प्रगतिरत हैं।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 558 आवासहीन परिवारों को आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें से 396 आवास प्लींथ स्तर, 183 आवासों का ढलाई कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 35 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं एवं शेष आवास प्रगतिरत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय