बलिया में गूंजा एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश
रन फार यूनिटी कार्यक्रम में शामिल लोग


रन फॉर यूनिटी के माध्यम से मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती

बलिया, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को वीर लोरिक स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य देश के महान एकीकरणकर्ता सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना रहा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस आयोजन में कुल 70 बालक एवं 20 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। लॉटरी प्रणाली द्वारा प्रतिभागियों की पर्ची निकाली गई और परिणाम घोषित किए गए। बालक वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य कुमार,

द्वितीय स्थान रतन बाबू एवं तृतीय स्थान आयने यादव तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनाली सिंह, द्वितीय स्थान पर काजल कुमारी एवं तृतीय स्थान पर पूनम यादव रही। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सिटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा, महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष भाजपा सोनी तिवारी, हर्ष सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, दिनेश प्रसाद, धनेश सिंह यादव, तथा स्टेडियम प्रशिक्षकगण सच्चिदानन्द राय, अजय राज सिंह, मोहम्मद ग्यासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, धर्मेन्द्र पाण्डेय, कविन्द्र सिंह, प्रीति गुप्ता, राजेश आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी