पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार, लाखों भक्त पहुंच रहें
अयोध्या में परिक्रमा


-रामनगरी में फिर उमड़ेगी श्रद्धा की गंगा, लाखों भक्त करेंगे पंचकोसी परिक्रमा

-दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, सीसीटीवी और एटीएस टीमों की सघन निगरानी

अयोध्या, 31 अक्टूबर (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा के सागर में डूबने को तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभेद्य सुरक्षा कवच तैयार किया है। शनिवार भोर से शुरू हो रही यह परिक्रमा रविवार तक चलेगी।

कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी के दिन पंचकोसी परिक्रमा शुरू होती हैं। पंचकोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त एक नवंबर की सुबह 4:02 बजे से है और परिक्रमा रात 2:57 बजे तक चलेगी। पंचकोसी परिक्रमा अयोध्या की पवित्र सीमा का प्रतीक मानी जाती है, जो लगभग 15 किलोमीटर की परिधि में फैली है। श्रद्धालु इस पावन यात्रा में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, हनुमान गुफा, राम की पैड़ी और सरयू तट जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन करते हुए आस्था की और सरयू स्नान कर पुण्य अर्जित करेंगे।

एकता और आस्था का अद्भुत संगम बनेगी पंचकोसी परिक्रमा

पंचकोसी परिक्रमा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और श्रद्धा का उत्सव है। योगी सरकार की मुस्तैदी और श्रद्धालुओं के उत्साह से यह आयोजन एक बार फिर ऐतिहासिक बनेगा। रामनगरी में गूंजता ‘जय श्री राम’ का स्वर सम्पूर्ण विश्व को यह संदेश देगा आस्था अटूट है, रामनगरी अनुपम है।

14 कोसी परिक्रमा की सफलता से और बढ़ा उत्साह

हाल ही में सम्पन्न हुई 14 कोसी परिक्रमा में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया था, जिससे पंचकोसी परिक्रमा के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। इस बार भी लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना है। शहर में पहले से ही भक्तों का रेला उमड़ने लगा है, होटल, धर्मशालाएं और घाट क्षेत्र श्रद्धा से सराबोर हैं। अयोध्या के स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में परिक्रमा में शामिल होकर रामनगरी की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सशक्त बना रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लागू हुआ डायवर्जन प्लान

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन ने सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस किया है। करीब दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी, पीएसी और एटीएस की टीमें परिक्रमा मार्ग पर तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरा से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। परिक्रमा मार्ग पर बेरिकेडिंग, लाइटिंग, फायर ब्रिगेड, पेयजल, शौचालय और मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है। रेलवे और बस अड्डों पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की गई है।

मंडलायुक्त व आईजी, डीएम और एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो और परिक्रमा मार्ग पूरी तरह सुरक्षित रहे। इसी के तहत मंडलायुक्त राजेश कुमार व आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार को परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने राम की पैड़ी, नया घाट, मानस भवन चौराहा, आशिफ बाग क्रॉसिंग,बड़ी बुआ क्रॉसिंग सहित कई स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा अयोध्या की आस्था का प्रतीक है, इसे भव्यता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है।

देर रात तक उमड़ती रही भक्तों की भीड़

शुक्रवार देर शाम तक श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा। कई भक्त दूर-दराज के जिलों और पड़ोसी राज्यों से चलकर अयोध्या पहुंचे। शहर में राम नाम की गूंज वातावरण को पवित्र बना रही है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष शिविर लगाए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और प्लास्टिक का उपयोग न करें, जिससे सरयू तट स्वच्छ बना रहे।

पंचकोसी परिक्रमा रूट

शहर के आसपास के प्रमुख मंदिरों और तीर्थस्थलों को जोड़ते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग श्रद्धालुओं को आस्था की परिक्रमा पर ले जाता है। यह पवित्र यात्रा रामनगरी के धार्मिक स्थलों हनुमान गुफा, चूड़ामणि चौराहा, झुनकी घाट, उदय चौराहा सहित कई पवित्र स्थलों से होकर गुजरती है। श्रद्धालु पूरे मार्ग में रामनाम का जप करते हुए इन स्थानों का दर्शन करते हैं और अंत में सरयू तट पर स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय