जीजीएम साइंस कॉलेज में “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जीजीएम साइंस कॉलेज में “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के महिला सशक्तिकरण एवं विकास प्रकोष्ठ तथा अंग्रेजी विभाग द्वारा “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना खजूरिया, जम्मू विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू क्लस्टर के एसोसिएट डीन डॉ. अशक हुसैन और महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. यास्मीन मुगल ने विशेष रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक अंतर-कॉलेज संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके निर्णायक मंडल में डॉ. सीमा रानी मिन्हास, डॉ. जतिंदर कौर और डॉ. सुनीता कुमारी शामिल थीं। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सतर्कता केवल संस्थागत आवश्यकता नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है जिससे समाज में ईमानदारी और पारदर्शिता बनी रहती है। डॉ. यास्मीन मुगल ने सतर्कता को सामूहिक नैतिक ज़िम्मेदारी बताया, वहीं डॉ. वंदना खजूरिया ने व्यक्तिगत जवाबदेही को सुशासन की आधारशिला कहा।

संगोष्ठी प्रतियोगिता में मनमीत कौर ने प्रथम स्थान, जसप्रीत सिंह ने द्वितीय स्थान तथा अनिरुद्ध सोढ़ी और हरेश देव सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा