सरदार पटेल के जीवन को व्यवहार में लाकर “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को करें साकार : कमलावती सिंह
फोटो


फोटो


एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश, एकता से ही बनेगा विकसित भारत

औरैया, 31 अक्टूबर (हि. स.)। स्वतंत्र भारत के शिल्पकार और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन इस सत्य का प्रतीक है कि जब विचार, उद्देश्य और कार्य एक होते हैं, तो असंभव भी संभव बन जाता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि एकता को व्यवहार में लाकर “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को साकार करें।

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि लौह पुरुष ने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया और प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें समर्पित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ उनके त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि रन फॉर यूनिटी के अवसर पर समाज व देश के लिए कुछ ऐसा करें जिससे प्रदेश का गौरव बढ़े।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिला प्रभारी आनंद सिंह, पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य एकता की भावना को व्यवहार में लाना है।

इसके उपरांत जनपद स्तरीय यूनिटी मार्च यात्रा का शुभारंभ माधव गेस्ट हाउस से कमलावती ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा में लगभग 500 प्रतिभागी, जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिस बल, भारत स्काउट-गाइड और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। यात्रा माधव गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर जालौन चौराहा, जेसीज चौराहा, सुभाष चौराहा तथा खानपुर चौराहा होते हुए वापस प्रारंभिक स्थल पर समाप्त हुई। मार्ग में शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य-नाटिकाओं की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।

जिलेभर में भी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार