मतदाता जागरूकता को लेकर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
अररिया फोटो:रन फॉर यूनिटी में एसपी समेत अन्य अधिकारी


अररिया 31 अक्टूबर(हि.स.)। मतदाता जागरूकता को लेकर खेल भवन से रंग फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 11 नवम्बर को होने वाले मतदान अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर एसपी अंजनी कुमार सहित सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एसएसबी 52वी वाहिनी अररिया के जवान, समाहरणालय कर्मी एवं आम नागरिकों ने एकजुट होकर इसमें हिस्सा लिया और मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव बताते हुए सभी से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम स्थल पर एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहां प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगों ने मतदान जागरूकता के संदेशों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर