चक्रवाती तूफान मोंथा का असर आम जनजीवन पर,बाजार में छाया रहा सन्नाटा
अररिया फोटो:सदर रोड बाजार में जल जमाव में फंसा स्कूल वैन


अररिया 31 अक्टूबर(हि.स.)। अररिया जिले में चक्रवाती तूफान मोंथा का व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है दो दिनों से घने काले बादल के बाद गुरुवार की रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को दिनभर होती रही।जिससे आम जनजीवन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव डाला है।तह मूसलाधार बारिश के साथ हवा से जहां अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और गर्मी से अचानक मौसम करवट बदलते हुए ठंडी में तब्दील हो गई है।

शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश के कारण बाजार में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा।जगह जगह हुए जल जमाव के कारण लोग घरों में कैद रहे।सबसे खराब स्थिति फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र का रहा।मुख्य बाजार सदर रोड में पोस्ट ऑफिस चौक से पटेल चौक तक जल जमाव रहा।कई स्थानों पर डेढ़ से दो फीट पानी लगा रहा।सड़क पर पसरे नाला का पानी और बारिश का पानी लोगों के दुकानें प्रवेश कर गया।जिसके कारण दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।दुकान में घुस आए पानी के कारण दिनभर दुकानदार आने परिजनों और स्टाफ के साथ दुकान से पानी निकालते देखे गए।सबसे ज्यादा खराब हालत पोस्ट ऑफिस चौक से नई रेल गुमटी की ओर मुड़ने वाली सड़क के पास देखी गई।

भारी बारिश के कारण सड़क पर लगे जल जमाव को पार करने के दौरान कई वाहनों के इंजन में पानी चले जाने के कारण अचानक बंद हो गए।कई स्कूलों के स्कूल वैन भी पानी में अचानक बंद हो गया।जिसके कारण वाहन में स्कूली बच्चे परेशान दिखे।जरूरी कामों से बाहर निकलने वाले राहगीरों और कार्यालय में काम करने वाले लोगों को घरों से निकलने पर सड़क पर पसरे पानी के कारण काफी फजीहत झेलनी पड़ी और लोग नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि को कोसते नजर आए।

इधर मौसम के बदले रुख के कारण अचानक तापमान में पांच से आठ डिग्री की गिरावट आ गई और बारिश के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी।बारिश के कारण घरों से बाहर नहीं निकलने वाले लोग घरों में गर्म कपड़ने दुबके रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर