कुर्साकांटा थाना में मतदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
अररिया फोटो:शपथ लेते अधिकारी और ग्रामीण


अररिया, 31 अक्टूबर(हि.स.)। जिला के कुर्साकांटा प्रखण्ड के थाना परिसर में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जस्ट राईट फार चिल्ड्रेन नई दिल्ली, जिला प्रशासन अररिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया, एसएसबी 52वी वाहिनी अररिया 56वी वाहिनी बथनाहा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान एवं बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, नशामुक्त आदि विषयों पर शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम कुर्साकांटा प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी,बीएसएफ के एएसआई अनिल कुमार एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, दीपक कुमार पासवान, प्लस टू राज्यकृत हाई स्कूल के शिक्षकगण ने उपस्थित लोगों को मतदान के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सरकार चुनने का पूरा अधिकार है। उस अधिकार के तहत आगामी 11 नवम्बर को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना है।

बताया कि जिले के विभिन्न स्थानो पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भागीदारी दी एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर