Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर कॉलोनी में रहने वाली एएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा का शव शुक्रवार को फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
धामपुर थाना कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि मोहल्ला हजरतनगर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय नेहा शर्मा धामपुर के कालागढ़ मार्ग स्थित टीचर्स कॉलोनी में किराए पर रहकर एएनएम की पढ़ाई कर रही थी। वह एक निजी अस्पताल में नौकरी भी कर रही थी। शुक्रवार सुबह मकान मालिक कृष्ण कुमार की पत्नी संतोष ने किसी काम के सिलसिले में नेहा के कमरे में पहुंची। बाहर से आवाज देने पर जब भीतर से कोई आहट नहीं आयी तो खिड़की से झांककर देखा तो छात्रा नेहा का शव फांसी पर झूल रहा था।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर मामले की जांच शुरू कर दी। मकान मालकिन ने पुलिस को बताया कि रोजाना नेहा सुबह उठकर भजन सुना करती थी। आज सुबह जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उसे जगाने के लिए पहुंची थी। यहां पर छात्रा का शव लटका देखा तो उसने पुलिस और मृतका के परिवार को घटना के बारे में बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा की मां भाजपा नेत्री है। छात्रा करीब डेढ़ साल से कृष्ण कुमार के मकान में रहकर एएनएम की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। पुलिस जांच कर रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र