Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 27वां जन्मदिन मनाया और अब वे एक मजेदार वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में अनन्या अपने कथित को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ रही हैं। दोनों जल्द ही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। बातचीत के दौरान अनन्या का एक बयान फैन्स का ध्यान खींच रहा है, जिसमें उन्होंने मजाक-मजाक में खुद को 'भूल भुलैया 4' की नई मंजुलिका बता दिया।
वीडियो में दोनों के बीच प्यारी नोकझोंक देखने को मिलती है। अनन्या मजाकिया लहजे में कहती हैं कि कार्तिक, उनकी फिल्म से उनका गाना काटने की कोशिश कर रहे हैं। यह सुनते ही कार्तिक हंसते हुए जवाब देते हैं, तुम्हारा गाना? उसमें मैं नहीं हूं क्या?” जिस पर अनन्या तुरंत कहती हैं, 'हमारा गाना।' माहौल में हल्का-फुल्का ठहाका गूंजता है और फिर अनन्या अचानक कह देती हैं, वैसे मैं 'भूल भुलैया 4' में नई मंजुलिका बनने वाली हूं। उनके इतना कहते ही कार्तिक मुस्कुराकर कहते हैं, 'सच में? ये तो बड़ी खबर है।' दोनों की इस हंसी-मजाक भरी बातचीत ने फैन्स को उत्साहित कर दिया है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई यूजर्स इसे एक संकेत मान रहे हैं कि शायद अनन्या वास्तव में फ्रेंचाइजी की अगली किस्त में नजर आएं।
'भूल भुलैया' सीरीज का सफर
'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी ने धमाल मचाया था। इसके बाद निर्देशक अनीस बज्मी ने 2022 में 'भूल भुलैया 2' के जरिए कहानी को नई पीढ़ी के लिए फिर से जीवंत किया, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में थे। तीसरा भाग 2024 में रिलीज हुआ, जिसमें कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नजर आईं। हालांकि 'भूल भुलैया 4' की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन लगातार चल रही चर्चाओं से साफ है कि दर्शक इस फ्रेंचाइजी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर अनन्या पांडे का 'मंजुलिका वाला इशारा' सच निकला, तो ये जोड़ी बड़े परदे पर एक बार फिर धमाका मचा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे