टिपर की चपेट में आने से एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत
टिपर की चपेट में आने से एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत


श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में एक टिपर की चपेट में आने से एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के नेवा के पास सड़क पार करते समय एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को एक टिपर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले बोन एंड जॉइंट अस्पताल ले जाया गया और बाद में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान अब्दुल रहीम खांडे (85) पुत्र मोहम्मद इस्माइल खांडे निवासी जादूरा पुलवामा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता