Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा ने घाटशिला उपचुनाव के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के दुरुपयोग का मामला उठाते हुए चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की छवि धूमिल करने और मतदाताओं को गुमराह करने के लिए एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस संबंध में भाजपा के चुनाव अभिकर्ता दीपक कुमार महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला को पत्र भेजकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि फेसबुक पर एआई से तैयार एक पोस्ट के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी की छवि को विकृत कर गलत संदेश फैलाया गया है।
शिकायत में यह उल्लेख किया गया है कि एआई जनरेटेड इस पोस्ट में बाबूलाल सोरेन के चेहरे को विकृत रूप में दिखाया गया है और भाजपा के चुनाव चिह्न को उल्टा कर प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, नामांकन पत्र में दी गई व्यक्तिगत जानकारियों का दुरुपयोग कर उन्हें अपराधी के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह पोस्ट झामुमो के आईटी सेल और गोल्डी तिवारी की ओर से अलग-अलग फेसबुक खातों से साझा की गई है। इसमें कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि सामग्री एआई जनरेटेड है, जो कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
जिला प्रशासन की मीडिया कोषांग ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि किसी भी प्रचार सामग्री में एआई जनरेटेड या डिजिटल रूप से परिवर्तित तस्वीर, ऑडियो या वीडियो का उपयोग करते समय उसे स्पष्ट रूप से एआई जेनरेटेड या सिंथेटिक कंटेंट के रूप में दर्शाना अनिवार्य है।
दृश्य सामग्री में यह घोषणा कम से कम 10 प्रतिशत हिस्से में दिखाई जानी चाहिए, जबकि ऑडियो में प्रारंभिक 10 प्रतिशत समय में इसे स्पष्ट रूप से बोला जाना आवश्यक है।
भाजपा ने मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक