Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में प्रकृति का दिया हुआ वरदान है। यहां समृद्ध खनिज, नदी, पर्वत, पत्थर इत्यादि उपलब्ध है। यहां उद्योग स्थापना के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं और साधन उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन उद्योगपतियों को आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सहयोग प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे अनूपपुर जिले में उद्योग स्थापित कर नया कीर्तिमान स्थापित करें। जिले के विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योग अत्यंत आवश्यक हैं। यह बात शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित अनूपपुर जिले में उद्योग विकास विषयक रैंप कार्यशाला को कलेक्टर हर्षल पंचोली संबोधित करते हुए कही।
कलेक्टर ने कहा कि अनूपपुर जिले में सड़क, पानी, बिजली, रेलमार्ग और परिवहन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सभी संसाधनों के कारण उद्योगपतियों को अपना उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश के अन्य प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र जैसे उज्जैन, इंदौर, दतिया आदि का भ्रमण करें। इन जिलों में संचालित उद्योग, स्टार्टअप और औद्योगिक गतिविधियों का अध्ययन कर वहां की सफल कार्यप्रणालियों से जानकारी प्राप्त की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्राप्त अनुभव और जानकारियों का उपयोग जिले में उद्योग स्थापना को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय उद्योगपतियों की सहायता के लिए किया जाए।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी. के.मर्सकोले ने बताया कि मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के अंतर्गत एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इस प्रक्रिया के माध्यम से उद्योगपति सरल और पारदर्शी प्रणाली के तहत शासकीय भूमि अथवा भवन प्राप्त कर अपने उद्योग स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले में आयुर्वेद, पर्यटन, गोंड़ी पेंटिंग, बीजापुरी आर्ट, ग्रेनाइट सहित अनेक प्रकार के उद्योग स्थापित किए जाने की संभावनाएं हैं। साथ ही, उद्योगपति अपने स्वयं के नवाचार और विचारों के अनुरूप भी उद्योग स्थापित कर सकते हैं।
सहायक प्रबंधक उद्योग प्रियंका सोनी ने औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन की प्रक्रियाओं तथा उनसे संबंधित विभिन्न शुल्कों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी उद्योगपतियों से आव्हान किया कि वह आगे आकर अनूपपुर में अपने उद्योग स्थापित करें और जिले के आर्थिक विकास में सहभागिता निभाएं। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा शासन के नीतियों एवं उद्योग स्थापित करने हेतु योजनाओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी।
जिले के उद्योगपतियों ने भी अपने-अपने उद्योग स्थापित करने से संबंधित नीतियों, विचारों एवं योजनाओं की जानकारी साझा की। इस दौरान उद्योग स्थापना की संभावनाओं, आवश्यक संसाधनों तथा प्रशासनिक सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
उद्योगपतियों को आशय पत्र एवं आवंटन आदेश किया प्रदान
कलेक्टर ने जिले में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उद्योगपतियों को आशय पत्र एवं आवंटन आदेश प्रदान किया। कलेक्टर ने कोतमा क्षेत्र में मनोज कुमार गोयनका को घरेलू प्लास्टिक आयटम परियोजना हेतु आवंटन,उमरिया क्षेत्र में घनश्याम दास गुप्ता को ऑक्सीजन प्लांट और ट्रांसफार्मर निर्माण परियोजना के लिए आशय पत्र प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला