उप निरीक्षक दूरसंचार परीक्षा के प्रवेश पत्र 6 नवंबर को अपलोड किए जाएंगे
आरपीएससीः- विभिन्न पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी


अजमेर, 31 अक्टूबर(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक दूरसंचार (गृह विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 9 नवंबर 2025 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 6 नवंबर 2025 को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी समयांतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड करलें। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी 2 नवंबर 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष