नशा कारोबार के खिलाफ एएनटीएफ कार्रवाई जारी, अब तक 863 गिरफ्तार
नशा कारोबार के खिलाफ एएनटीएफ कार्रवाई जारी, अब तक 863 गिरफ्तार


लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अहम सफलता पायी है। एएनटीएफ ने कार्रवाई करते 04 अगस्त 2022 से 30 अक्टूबर 2025 तक 863 अभियुक्त गिरफ्तार किये है।

एएनटीएफ की ओर से शुक्रवार को पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर रोकथाम के लिए 04 अगस्त 2022 को राज्य सरकार के आदेश पर एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया गया। गठन के पश्चात 06 नारकोटिक्स थाने व 08 ऑपरेशनल यूनिट को क्रियाशील किया गया। पर्यवेक्षण के लिए एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ में बनाया गया। एएनटीएफ के 08 ऑपरेशनल यूनिट मेरठ, आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व 06 थाने बाराबकी, गोरखपुर, मेरठ, सहारनपुर, झासी, गाजीपुर क्रियाशील है।

कार्रवाई की बात करे तो एएनटीएफ का गठन की तारीख से लेकर 30 अक्टूबर 2025 तक कुल 303 अभियोगों में कुल 34478.34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया। इनमें मारफीन- 11.697 किलोग्राम हेरोईन/स्मैक - 54.819 किलोग्राम, चरस 200.99 किलोग्राम, अफीम 168.40 किलोग्राम. डोडा (पोस्ता)- 15096.113 किलोग्राम, गांजा - 18938.7 किलोग्राम, मेफेड्रान 5.48 किलोग्राम, कोकीन 2.074 किलोग्राम शामिल है। इसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 334 करोड़, 76 लाख, 22 हजार, 500 रुपये है। कुल 863 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है।

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस एक्ट 1988 के अन्तर्गत 19 अभियुक्तों को निरुद्ध कराया गया। धारा 68 ई,एफ, एनडीपीएस एक्ट 1985 के अन्तर्गत 27 प्रकरणों में 30 अभियुक्तों की कुल 04 करोड़ 66 लाख, 83 हजार, 277 रुपये की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही कराई जा चुकी है।

मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान

प्रदेश के समस्त जिलों और कमिश्नरेट में एएनटीएफ के गठन के उपरान्त ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी का गठन कराया गया है। प्रदेश में वर्ष 2023 में कुल 1,03,247 किलोग्राम, वर्ष-2024 में 51,397 किलोग्राम एवं दिनांक एक जनवरी 2025 से अब तक कुल 1,06,614 किलोग्राम मादक पदार्थों का जनपद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने नष्ट कराया है।

एएनटीएफ की टीमें मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान भी चला रही है। इसके तहत साईकिल रैली, ई-शपथ, योगा, नुक्कड़ नाटक, पैदल रैली, सिनेमा घरों एवं मीडिया के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान एवं स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों में सेमिनार के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित कराये गये। नशे में आये युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए समाज कल्याण विभाग के सहयोग से 22 जनपदीय नशामुक्त केन्द्रों में इनके डी एडीकेशन व रिहाब की कार्यवाही की जा रही है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक