Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम राजस्थान की जयपुर इकाई द्वारा माह नवम्बर 2025 में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और समुदाय स्तर पर सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय मनोचिकित्सकीय परामर्श एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से आशा, एएनएम, एलएचवी, सीएचओ, स्वास्थ्यकर्मियों सहित आशा सुपरवाइजर को मानसिक रोगियों की पहचान, प्रारंभिक परामर्श और आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें उचित सेवाओं से जोड़ सकेंगे।
कार्यक्रम के तहत 4 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोप, 11 नवम्बर को पीएचसी चन्दलाई, 18 नवम्बर को पीएचसी रुण्डल तथा 25 नवम्बर को उप जिला चिकित्सालय चौमू में परामर्श एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में डॉ. गजानंद वर्मा (डीएनओ, डीएमएचपी), संजय मित्तल (साइकेट्रिक केयर नर्स), मनीष कुमार सुनारीवाल (सीआरए) तथा श्रीराम यादव (वार्ड असिस्टेंट) द्वारा मनोचिकित्सकीय परामर्श एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
डॉ. शेखावत ने बताया कि प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानसिक रोगों की प्रारंभिक पहचान, तनाव प्रबंधन, व्यावहारिक परामर्श एवं सामुदायिक सहयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने संबंधित संस्थान प्रभारियों को बैठक एवं व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
अंत में उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, लक्षण दिखने पर संकोच न करें और इन शिविरों में आकर नि:शुल्क परामर्श सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश