श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर 01 नवंबर को कठुआ में निकाली जाएगी भव्य निशान यात्रा, भक्तों को किया आमंत्रित
A grand Nishan Yatra will be taken out in Kathua on November 1 on the birth anniversary of Shri Khatu Shyam Ji.


कठुआ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हारे का सहारा के नाम से प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव कार्यक्रम का शहर में आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम बालाजी सेवा मंडल द्वारा करवाए जा रहे इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजकों ने शहर के सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजकों में शामिल वरुण गुप्ता ने बताया कि खाटू श्याम के पाटोत्सव (जन्मोत्सव) के तहत 1 नवंबर को भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली निशान यात्रा टाउन हाल स्थित नाग देवता के स्थान से होकर मुखर्जी चैक, शहीदी चैक, भगत सिंह चैक, जराई चैक से होते हुए मुखर्जी चैक में समापन होगी। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और रात को खाटू श्याम के कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अक्षय भारती ने इस कार्यक्रम में शहर के सभी भक्तों को आमंत्रित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं । ताकि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जा सके। इस मौके पर सेठी, अक्षय भारती, राजेश गुप्ता, गौरव, सुनील त्याल, ललित महाजन, मनोज कुमार, विकी, जतिन, राघव महाजन, अरुण आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया