Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा से श्रीनगर स्थित नागरिक सचिवालय में मुलाकात की और उन्हें अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न जनहितैषी मुद्दों से अवगत कराया।
मंत्री से मुलाकात करने वाले विधायकों में सज्जाद शफी उरी, जावेद इकबाल धाकड़, चाैधरी जफर अली खटाना, सलमान सागर और शब्बीर अहमद कुल्लाय शामिल थे। बैठक के दौरान विधायकों ने जलापूर्ति अवसंरचना के विस्तार और सुदृढ़ीकरण, पेयजल सुविधाओं में सुधार और जनता को विश्वसनीय और समान जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अन्य संबंधित मुद्दों को उठाया। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि सभी जायज मांगों और विकास संबंधी चिंताओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं (एसई) और कार्यकारी अभियंताओं (एक्सईएन) को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों के प्रभावी और समय पर निवारण के लिए विधायकों के साथ निकट संपर्क और नियमित समन्वय बनाए रखें। राणा ने इस बात पर जोर दिया कि जल शक्ति विभाग जम्मू-कश्मीर के सभी बस्तियों में सतत और विश्वसनीय जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए मिशन मोड में काम करने और क्षेत्र-स्तरीय चुनौतियों के समाधान में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया