एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर के खाई में गिरने से युवक की मौत, पांच घायल
क्षतिग्रस्त कार


सुलतानपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक नवजात बच्ची बाल-बाल बच गई है।

आजमगढ़ में छठ पूजा मनाकर लखनऊ लौट रहे परिवार की फॉर्च्यूनर कार रेलिंग तोड़ते हुए बीती रात पलट गयी। कार में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। शुभम (25) की मौके पर मौत हो गयी। बल्दीराय सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस एक युवक को घायल अवस्था में लायी थी जिसे डॉ. सरिता ने मृत घोषित किया। पांच अन्य घायलों को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल, लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे में परिवार की दो माह की बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई। बल्दीराय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त