Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 84 बटालियन सीआरपीएफ ने चंदरकोट, रामबन में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, पुलिसकर्मी, छात्र और स्वयंसेवक शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट एन. रणबीर सिंह (84 बटालियन सीआरपीएफ) ने जेपी गेट चंदरकोट से ध्वज दिखाकर किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी रामबन मुजीब-उर-रहमान, हेड मास्टर अब्दुल रहमान, ए.के. दीक्षित, असिस्टेंट कमांडेंट इंदरजीत सिंह, विकास कुमार, दीपक शुक्ला और एसएचओ चंदरकोट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह पांच किलोमीटर लंबी दौड़ जेपी गेट से शुरू होकर बगलीहार हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट गेट होते हुए जी कंपनी 84 बटालियन सीआरपीएफ के मैदान में समाप्त हुई। लगभग 200 प्रतिभागियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया, जिनमें सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों के साथ सरकारी स्कूल के छात्र भी शामिल थे।
कमांडेंट रणबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है और सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्वशक्ति के रूप में उभर रहा है और नई पीढ़ी पर इस एकता और सशक्त भारत की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एक देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का समापन हाई टी के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता