2019 से अब तक 631 गैर-निवासियों ने जम्मू-कश्मीर में 130 करोड़ रुपये मूल्य की 386 कनाल ज़मीन खरीदी - सरकार
2019 से अब तक 631 गैर-निवासियों ने जम्मू-कश्मीर में 130 करोड़ रुपये मूल्य की 386 कनाल ज़मीन खरीदी - सरकार


श्रीनगर, 31 अक्टूबर हि.स.। राजस्व विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पेश किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर के बाहर के कुल 631 लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश में 386 कनाल से ज़्यादा ज़मीन खरीदी है।

विधायक शेख अहसान अहमद द्वारा उठाए गए अतारांकित प्रश्न संख्या 286 के लिखित उत्तर में विभाग ने खुलासा किया कि अक्टूबर 2019 और 2025 के बीच गैर-निवासियों द्वारा किए गए ये भूमि लेनदेन कुल मिलाकर 129.97 करोड़ रुपये के थे।

कुल मिलाकर जम्मू संभाग में 378 खरीदारों ने 90.48 करोड़ रुपये मूल्य की 212 कनाल, 13 मरला और 128 वर्ग फुट ज़मीन खरीदी जबकि कश्मीर संभाग में 253 बाहरी लोगों ने 39.49 करोड़ रुपये में 173 कनाल 7 मरला ज़मीन खरीदी।

आँकड़ों से यह भी पता चलता है कि केंद्र शासित प्रदेश के बाहर से ज़मीन ख़रीदने वालों की संख्या 2020 के बाद लगातार बढ़ी है। 2020 में केवल एक कनाल ज़मीन खरीदी गई जबकि 2021 में 57 बाहरी लोगों ने 24 कनाल से ज़्यादा ज़मीन ख़रीदी। 2022 में यह आँकड़ा तेज़ी से बढ़कर 127 और 2024 में 169 हो गया।

चालू वर्ष 2025 में जम्मू-कश्मीर के बाहर के 158 लोगों ने 106 कनाल और 11 मरला से ज़्यादा ज़मीन ख़रीदी है, जिसका मूल्य 37.17 करोड़ रुपये है।सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि अक्टूबर 2019 से शॉपिंग मॉल अस्पताल या कॉलेज के निर्माण के लिए बाहरी लोगों या गैर-निवासियों को कोई ज़मीन आवंटित नहीं की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता