50 आपदा निवारण मित्र प्रशिक्षण के लिए रवाना
50 आपदा निवारण मित्र प्रशिक्षण के लिए रवाना


फर्रूखाबाद, 31 अक्टूबर (हि. स.)। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में चयनित 50 व्यक्तियों को राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ में प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखा कर बस से रवाना किया। इनमें नेहरू युवा केंद्र , एनसीसी, स्काउट गाइड , कौशल विकास व पीआरडी के युवा शामिल हैं l इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , जिला आपदा विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे l

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar