हमीरपुर की 20 ग्राम पंचायतें अब टीबी मुक्त
छयरोगियों को पोषण किट वितरित करते जिलाधिकारी


300 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित

हमीरपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टीबी टॉस्क फोर्स कम स्टीयरिंग कमेटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर परिवर्तन राजभाषा अकादमी द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 300 क्षय रोगियों को पोषण पोटली/न्यूट्रिशन किट वितरित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 1753 क्षय रोगी उपचाररत हैं, जिनमें से 1750 रोगियों को गोद लिया जा चुका है। रोगियों को गोद लेने वालों में जे.के. सीमेंट भरूआ सुमेरपुर, रिमझिम इस्पात, रेडक्रॉस सोसाइटी, परिवर्तन राजभाषा अकादमी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। क्षय रोग मुख्यतः पोषण की कमी के कारण होता है, अतः उचित पोषण व देखभाल से इसे पूरी तरह हराया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की 20 ग्राम पंचायतें अब तक टीबी मुक्त हो चुकी हैं और शीघ्र ही पूरा जनपद टीबी मुक्त बनेगा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपचार समय से मरीजों तक पहुंचाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुचित धनराशि की मांग न की जाए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. गीतम सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक रिजवाना शाहिद, डिप्टी कलेक्टर पैगाम हैदर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा