Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 31 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन संपन्न हुआ। इस जॉब फेयर में 15 से अधिक कंपनियों ने 1100 से भी अधिक वैकेंसी के साथ न्यूनतम दो लाख प्रतिवर्ष अधिकतम सात लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेला में 1088 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 440 छात्र-छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।
कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम का क्रियान्वयन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी शाइन सर्विसेज ग्रुप की टीम एवं विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी सौरभ गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डॉ प्रवीण भाई पटेल द्वारा संस्थान में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं को सफलता का मूल मंत्र देते हुए किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं अभिवादन अंजली यादव द्वारा किया गया तथा विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के स्टाफ एवं स्टूडेंट प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटरों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद