गया रेल पूल-अंडर पास का कार्य जल्द होगा शुरू : उपायुक्‍त
जानकारी देते उपायुक्त


धनबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। धनबाद-गया पुल अंडरपास के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट किया है। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा है कि जल्द ही अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जो भी अड़चनें थीं, उन्हें सुलझा लिया गया है। जल्द निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है।

उन्‍होंने बताया कि अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि गया पुल अंडरपास के निर्माण को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। नागरिकों ने लंबे समय से जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गया पुल अंडरपास के निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि इस अंडरपास के निर्माण से शहर के ट्रैफिक की समस्या दूर होगी और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। उन्‍होंने कहा कि रेलवे की ओर से डीआरएम ने भी अंडर पास निर्माण को लेकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। रेलवे की ओर से एनओसी जारी होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से टेंडर प्रक्रिया लगभग तैयार है। उन्‍होंने बताया कि यह तकनिकी कार्य है, जिस वजह से कार्य शुरू होने में थोड़ी देरी हो रही है। रेलवे को डीपीआर दिया गया है, जिसे रेल अधिकारियों ने अपने आलाधिकारियों को भेजा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही अंडर पास सड़क का निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा