Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 30 अक्टूबर हि.स.। कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से माकपा विधायक एम वाई तारिगामी ने गुरुवार को सरकार से प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में बोलते हुए तारिगामी ने कहा कि सरकार को एक उचित मीडिया नीति बनानी चाहिए और पत्रकारों की सुरक्षा के साथ-साथ प्रेस की स्वतंत्रता भी सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने अखबार और अन्य मीडिया संस्थानों को दिए जा रहे सरकारी विज्ञापनों पर लगातार रोक के बारे में भी बात की।
तारिगामी ने सदन में कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
शून्यकाल के समापन के बाद विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें सभी दलों के विधायकों को सार्वजनिक मुद्दे उठाने और उन पर चर्चा करने का अवसर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता