Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवघर, 30 अक्टूबर (हि.स.)।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच अवश्य की जाए, ताकि बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन मिल सके। साथ ही उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर और सुदृढ़ बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक भोजन ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव हैं, इसलिए सभी अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू करें।
बैठक में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई चयन प्रक्रिया, आइसीटी प्रोग्राम, स्मार्ट क्लास संचालन और स्टीयरिंग समिति से संबंधित कार्यों की भी बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बच्चों के स्वास्थ्य जांच, रसोई शेड की स्थिति, खाद्यान्न की नियमित उपलब्धता और पोषण वाटिका (किचन गार्डन) के रखरखाव की भी समीक्षा करते हुए सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीईओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar