प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 1 नवंबर को पहुंचेंगे रायपुर


-मोदी 2500 बच्चों के साथ दिल की बात करेंगे

रायपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के 25 वें राज्योत्सव में शामिल होने 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास के दौरान सुरक्षा तैयारियां की आज मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोपहर बाद मंत्रालय में समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी करीब 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरी सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी एडीजी दीपांशु काबरा बनाये गये है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर नया रायपुर क्षेत्र में 5 एडीजी, 12 डीआईजी और 2000 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा में तैनात रहने वाले एसपीजी के पुलिस महानिरीक्षक समेत करीब 70 एसपीजी कंमाडो रायपुर पहुँच चुके हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में एक अहम बैठक करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री करीब 2.30 घंटे तक सभी आवश्यक पहलुओं की समीक्षा करेंगे, जिसमें सुरक्षा इंतजाम, कार्यक्रम संचालन, ट्रैफिक मैनेजमेंट, अतिथि व्यवस्था और अन्य लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस समीक्षा बैठक में राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रमुख मौजूद रहेंगे, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे को सुरक्षित, संगठित और प्रभावशाली बनाया जा सके।

जिला प्रशासन मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 01 नवंबर को सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट में एयरफोर्स के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 10 बजे से 10.35 तक हार्ट हॉस्पिटल जाएंगे और यहां बच्चों के साथ दिल की बात करेंगे। 10.45 बजे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का शुभारंभ करने जाएंगे। वे यहां करीब 45 मिनट तक रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की शुरुआत श्रीसत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल से होगी। यहां पीएम मोदी उन 2500 बच्चों के साथ दिल की बात करेंगे, जिनके हार्ट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। इसके बाद पीएम मोदी प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री 11.45 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और यहां करीब 25 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद वे 12.15 बजे छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन पहुंचेंगे और उसका लोकार्पण करेंगे। यहां प्रधानमंत्री करीब 1 घंटे तक रहेंगे। उसके बाद आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। 2.30 बजे से 4 बजे तक पीएम मोदी राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 4.25 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

----

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा