Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 30 अक्टूबर (हि.स.)।
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र के नेतृत्व में 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।
जादूगोड़ा क्षेत्र में आयोजित इस प्रभात फेरी में परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कैडेट्स ने हाथों में बैनर लेकर नागरिकों से मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पूरे क्षेत्र में ‘मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत करें’ जैसे नारों की गूंज सुनाई दी।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने कहा कि हर एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाता है। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 11 नवंबर 2025 को मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपना वोट अवश्य देने की अपील की।उन्होंने बताया कि घाटशिला अनुमंडल में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठन, युवा व स्थानीय निकाय सक्रियता से भाग ले रहे हैं। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता शपथ भी ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम नागरिकों को लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करने का मजबूत माध्यम है। प्रशासन का लक्ष्य घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कराना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक