केले की खेती से किसान होंगे समृद्ध, किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
केले की खेती से किसान होंगे समृद्ध, किसान पाठशाला का हुआ आयोजन


बेतिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला में नौतन प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के बनकटवा गांव में गुरुवार को बिहार सरकार के आत्मा पश्चिमी चंपारण के द्वारा कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में उपस्थित किसिनो को वैज्ञानिक तरीके से केले की खेती करने के बारे में बताया गया ।

कृषि विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आत्मा के प्रबंधक शालिनी कुमारी ने बताया कि कम लागत में खेले की खेती से किसान जल्द ही अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।इसमे छोटे वर्ग से लेकर मध्यम व बड़े किसान भी वैज्ञानिक ढंग से केले की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

कार्यक्रम में दलहन तेलहन सहित अन्य मोटे अनाजों के पैदावार पर भी चर्चा किया गया।तथा किसानों को उचित परामर्श व जानकारी दी गई। कार्यशाला में किसान राजन तिवारी, नथुनी प्रसाद सिंह, रमेश सिंह, राजेश्वर पांडे ,आलोक कुमार राव, मंटू राव, सुबोध तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, रामायण राव, आदि किसानों ने भाग लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक