Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त ने जिला के नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्ड और नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में चुनाव में होने वाली तैयारियों को लेकर एसएसपी, पंचायती राज पदाधिकारी सहित संबंधित अंचलाधिकारी के साथ चर्चा की।
इस दौरान कोषांग गठन, मतदान केंद्रों की सूची, वोटर लिस्ट, बज्रगृह, ईवीएम डिस्पैच सेंटर, ईवीएम रिसीविंग सेंटर, संवेदनशील बूथ का सत्यापन, मतगणना कक्ष सहित विभिन्न विषयों पर गहनतापूर्वक समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि संभावित चुनाव को बेहतर और निष्पक्ष रूप से संचालन कराने के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है। इसकी तैयारी में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को ईवीएम डिस्पैच सेंटर, ईवीएम रिसीविंग सेंटर, काउंटिंग सेंटर के लिए स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ हीं सभी अंचलाधिकारी को संवेदनशील बूथों की सूची देने के लिए निर्देशित किया गया।
मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा