भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से पवित्र मिट्टी लाने का अनुरोध
भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से पवित्र मिट्टी लाने का अनुरोध


खूंटी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला स्थित बिरसा मुंडा सेवा समिति ने खूंटी के उलिहातू के ग्राम प्रधान को पत्र लिखा है।

पत्र के जरिए भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से पवित्र मिट्टी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

समिति ने यह पवित्र मिट्टी अपने क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा की स्थापना के लिए मांगी है।

समिति की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि कुसमी क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित किए जाने की तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में समिति के सदस्य एक नवंबर को उनकी जन्मस्थली उलिहातू से मिट्टी प्राप्त करना चाहते हैं, ताकि प्रतिमा स्थल पर उसे स्थापित किया जा सके।

समिति के अध्यक्ष गोवर्धन भगत ने पत्र में लिखा है कि भगवान बिरसा मुंडा केवल आदिवासी समाज ही नहीं, पूरी भारत भूमि के महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक हैं। प्रतिमा स्थापना का कार्य समाज में उनके आदर्शों को जीवित रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसलिए जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी लाना उनके लिए अत्यंत सम्मान और श्रद्धा का विषय है।

समिति ने ग्राम प्रधान और ग्रामसभा से सहयोग की अपेक्षा जताई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा