कार बैक करते समय 4 वर्षीय बच्चा कुचला, मौत
प्रतीकात्मक छवि


गौतम बुद्ध नगर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 31 के ए- ब्लॉक में बुधवार की देर रात को कार बैक करते समय एक चार वर्षीय बच्चा कार के नीचे आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि 29 अक्टूबर की देर रात को सेक्टर 31 के ए- ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति जयंत शर्मा द्वारा अपनी कार को बैक किया जा रहा था, तभी उनके पड़ोस में रहने वाला एक चार वर्षीय बच्चा अभि पुत्र आशीष वहां से गुजरा। उक्त व्यक्ति ने बच्चे को नहीं देखा तथा उसने बच्चे को टक्कर मार दिया। इस घटना में बच्चे को गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा चालक को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी