इस सीजन में 14,000 मीट्रिक टन सेब रेल नेटवर्क से भेजे गए
इस सीजन में 14,000 मीट्रिक टन सेब रेल नेटवर्क से भेजे गए


जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बताया कि इस सीजन में लगभग 14,000 मीट्रिक टन सेब यानी करीब नौ लाख बॉक्स, रेल नेटवर्क के माध्यम से घाटी से बाहरी बाजारों तक भेजे गए हैं। कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता और चुनाव विभाग के प्रभारी मंत्री ने कहा कि रेल परिवहन की सुविधा से बागवानी उत्पादों की ढुलाई आसान हुई है और यह सड़क मार्ग के मुकाबले अधिक किफायती विकल्प साबित हुआ है।

सरकार ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से घाटी के प्रमुख फल एवं सब्जी मंडियों को देशभर के टर्मिनल बाजारों, विशेषकर दिल्ली से जोड़ा गया है। हाल ही में सड़क अवरोध के दौरान 1,25,376 सेब बॉक्स जिनकी कीमत 10.03 करोड़ थी, बडगाम और अनंतनाग से जम्मू और आदर्श नगर (दिल्ली) भेजे गए।

मंत्री ने कहा कि फलों से लदे वाहनों की राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के साथ नियमित समन्वय बनाया जा रहा है। ट्रक की कमी की स्थिति में सरकार ने जेकेएसआरटीसी के माध्यम से अतिरिक्त वाहन भी उपलब्ध कराए हैं। साथ ही मुख्य राजमार्ग पर रुकावट की स्थिति में फलों की आवाजाही के लिए मुगल रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चालू रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता