सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक  ( जीएम ) अशोक कुमार वर्मा ।


इस निर्माण कार्य का उद्देश्य लेवल क्रॉसिंग को हटाकर यातायात प्रवाह को सुगम बनाना : महाप्रबंधक

मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा के लिए उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद-लखनऊ सेक्शन पर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में जिला रामपुर की तहसील मिलक के अंतर्गत मिलक-पटवाई रोड के बीच मिलक यार्ड में लेवल क्रॉसिंग संख्या 386/सी के स्थान पर 2- लेन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और लेवल क्रॉसिंग संख्या 385/बी के स्थान पर 3 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण प्रस्तावित हैं।

यह परियोजना रेलवे (₹ 26.7854 करोड़) और राज्य (₹ 79.3648 करोड़) की मिली-जुली परियोजना है जिसकी कुल लागत ₹106.1502 करोड़ है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस निर्माण कार्य का उद्देश्य लेवल क्रॉसिंग को हटाकर यातायात प्रवाह को सुगम बनाना है। आरओबी के निर्माण से शाहबाद से आने वाला यातायात सीधे पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से जुड़ जाएगा , जिससे मिलक-पटवाई मार्ग, मंडी और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन करने वाले किसानों और ग्रामीणों को विशेष रूप से लाभ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल