शिक्षा मंत्री ने 51 लाख रुपये की लागत से भनोग स्कूल के नव निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भनोग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी छात्र किए सम्मानित


नाहन, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बुधवार को सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भनोग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तथा उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थीयों को पुरस्कार भी वितरित किए ।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने 51 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया।शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को और अधिक सुदृढ करने तथा विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक की शिक्षा ऋण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है तथा लाभार्थी विद्यार्थी के परिवार की आय सीमा को भी 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के सुधारवादी निर्णयों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से 87 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है। बाल पोषण आहार योजना के तहत 15,181 स्कूलों के 5.34 लाख से अधिक छात्रों को पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है तथा स्कूलो में स्मार्ट ड्रेस प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त कृषि, बागवानी तथा पर्यटन जैसे स्वरोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम को वैकल्पिक विषय के रूप में आरंभ किया गया है ताकि स्वरोजगार अपनाकर युवा अपनी आर्थिकी सुदृढ कर सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर