राजगढ़ः बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, आश्वासन पर हटे
किसानों ने किया चक्काजाम,आश्वासन पर हटे


राजगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने बुधवार सुबह सिलपटी ग्रिड के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया और हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जानकारी लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया मौके पर पहुंचे,जिन्होंने किसानों का समर्थन किया। विद्युत अफसरों की समझाइश पर लगभग डेढ़ घंटे बाद किसान माने।

किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे गिंदौरहाट, मानकी, भगोरा, पिपलियाखेड़ी सहित अन्य गांव के किसान प्रभावित है।सिंचाई का समय होने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में बिजली नही मिल रही है, जिससे फसलें सूख रही है। बिजली कटौती से परेशान किसान ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग स्थित सिलपटी ग्रिड के समीप एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। इस दौरान स्कूल बस सहित कई वाहन जाम में फंस गए, जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे तक लगे जाम से शहर और आसपास के क्षेत्रों का यातायात बाधित हो गया।

सूचना मिलने पर शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, सुठालिया थानाप्रभारी प्रवीण जाट सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा, जिन्होंने किसानों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए विद्युत कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए। विद्युत कंपनी के एई अमरदीप साहू ने किसानों को आश्वासन दिया, जल्द ही सभी प्रभावित गांवों में बिजली की नियमित आपूर्ति की जाएगी। अफसरों से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक