Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हम पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के खिलाफ सदर सीओ अमरदीप मल्होत्रा ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। साथ ही कार्यालय में घुसकर फाइल सहित जरूरी दस्तावेज फाड़ देने का आरोप लगाया गया है। सीओ की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अंचल कार्यालय से हम पार्टी के जिलाध्यक्ष को पकड़ा और सदर थाना भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि हम पार्टी के जिलाध्यक्ष और सदर सीओ के बीच जमीन के मामले को लेकर तकरार बनी हुई है। इस बीच बुधवार को सदर सीओ कार्यालय में हम पार्टी के जिलाध्यक्ष के जाने पर विवाद और बढ गया।
शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने पत्रकारों को आशुतोष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लेने की पुष्टि की और बताया कि गुरूवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार